औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड स्थित एक दुकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर लग्जरी कार से पहुंचे और दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, नगदी और जेसीबी मशीन के पार्ट्स चोरी कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गढ़िया राय सिंह निवासी शिवाजी दुबे पुत्र ओम शंकर दुबे ने बताया कि उनका कार्यालय गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड पर स्थित है। रात करीब 2:45 बजे एक लग्जरी कार से अज्ञात चोर आए और कार्यालय में घुसकर वहां रखे जेसीबी मशीन के पार्ट्स, ₹2500 नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर कैद थीं। पीड़ित ने फुटेज और तहरीर अजीतमल कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
लड़की ने पहलेˈ देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा
छत्तीसगढ़ विस चुनाव ब्लास्ट मामले में एनआईए ने प्रधानाध्यापक और सरपंच के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
निजी छात्रावास में युवती की हुई जलने से मौत
पैरों की येˈ मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, न करें नजरअंदाज