शिमला, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. फेसबुक पर निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 38 लाख रुपये हड़प लिए गए. इस संबंध में सदर थाना शिमला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को निवेश का लालच देकर ठगने से जुड़ा है.
शिमला के लक्कड़ बाजार निवासी सतपाल रत्तन ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर निवेश से जुड़ा एक विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में बड़ी रकम के लाभ का दावा किया गया था. इस झांसे में आकर सतपाल रत्तन ने निवेश के नाम पर विभिन्न लेन-देन के माध्यम से कुल 38,13,539 रुपये की राशि संबंधित व्यक्ति को भेज दी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि निवेश के बाद जब उन्होंने अपनी रकम और मुनाफे के बारे में संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने जांच की तो पता चला कि जिस व्यक्ति या संस्था के माध्यम से उन्होंने निवेश किया था, वह पूरी तरह से फर्जी थी और लोगों से ठगी करने के लिए बनाई गई थी. खुद को ठगा महसूस करते हुए उन्होंने इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए Police Station सदर में Indian न्याय संहिता (वीएनएस) की धारा 318(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. अधिकारी ने यह भी कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या इंटरनेट पर निवेश से जुड़े किसी भी विज्ञापन पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई की अच्छी तरह से जांच करें. पुलिस का कहना है कि ऐसे अधिकांश मामलों में लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि ठग विदेशी नंबरों और फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

Guru Nanak Jayanti 2025 : गुरु नानक देव से सीखें सफलता के 9 मंत्र, ये है सच्चा सौदा, जानें लंगर प्रथा किसने और कैसे शुरू की थी

Delhi JNU: यूनियन चुनने के लिए 67% वोटिंग, पहली बार एक साल में हुए दो चुनाव

पूर्णिया में तीन लोगों की मौत, सांसद पप्पू यादव ने कहा-पोस्टमार्टम से आएगी सच्चाई

Birthday Special: लक्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं विराट कोहली, पास में इतने करोड़ की संपत्ति, चौंका देगा कार कलेक्शन

गाजियाबाद में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, पुलिस जांच में जुटी




