लातेहार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में रविवार की शाम नहाने के दौरान दो युवक डूब गए । इनमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद हो गया। जबकि दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मृतक की पहचान सनी कुमार के रूप में की गई जबकि लापता युवक नीतीश कुमार है। दोनों पलामू के रजवाडीह गांव के रहने वाले हैं।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि पलामू के कुछ युवक पिकनिक मनाने जलप्रपात आए हुए थे। रविवार की शाम में नहाने के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पानी में डूबे युवकों की खोजबीन आरंभ की। स्थानीय तैराकों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया । जबकि दूसरे युवक का कोई अता-पता नहीं चला । अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन को रोकना पड़ा। सोमवार की सुबह स्पेशल गोताखोर की टीम बुलाई गई है उनके माध्यम से खोजबीन की जाएगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
BREAKING: GST की अब दो ही दरें 5% और 18%, नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी
उत्तराखंड में छात्र ने टीचर को गोली मारी: शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
रांची विवि के जनजातीय भाषा विभाग के करम महोत्सव में झूमे श्रद्धालू
जाति – धर्म से ऊपर थे दिशोम गुरू, सबों को साथ लेकर चलते थे : अनुज
हेमंत सरकार के लिए महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं: प्रदीप वर्मा