Next Story
Newszop

श्री खंड यात्रा के लिए 557 यात्रियों श्रद्धालुओं का दूसरा का जत्था रवाना

Send Push

कुल्लू, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । धार्मिक यात्रा श्रीखंड महादेव के लिए शुक्रवार को 557 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना किया गया। जत्था जब बेस कैंप से आगे की तरफ बढ़ा, निरमंड क्षेत्र में हर तरफ से हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। इस जत्थे की 13 जुलाई को पवित्र श्रीखंड शिखर पर पहुंचने की संभावना है। अब तक दो दिन में 1350 से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा पर निकल चुके हैं।

श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे यात्रा के निर्विघ्न संचालन की संभावना और प्रबल हो गई है।

स्थानीय प्रशासन और श्रीखंड सेवा ट्रस्ट द्वारा यात्रा को सुचारु बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें बेस कैंप में मेडिकल जांच के बाद ही आगे भेजा जा रहा है। केवल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जा रही है।

पूरी यात्रा के दौरान पांच बेस कैंप बनाए गए हैं, जहां चिकित्सीय सुविधा, पुलिस बल, होमगार्ड और रेस्क्यू दल तैनात हैं। श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में कई स्थानों पर लंगर की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उनकी सुविधा और सेवा में कोई कमी न रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now