गुवाहाटी/नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विकासात्मक मुद्दों पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर मार्घेरिटा स्थित कोल इंडिया की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय, सशक्त और उत्पादक बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। उन्हाेंने वित्त मंत्री काे असम के गहपुर में प्रस्तावित ‘कनकलता बरुवा विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया।
यह विश्वविद्यालय असम की महान स्वतंत्रता सेनानी और वीरांगना कनकलता बरुवा को समर्पित होगा। यह देश के उन पहले उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक होगा, जो पूरी तरह से उद्योगोन्मुखी शैक्षणिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा। यह संस्थान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों में शिक्षा प्रदान करेगा और तकनीकी युग के अनुरूप विद्यार्थियों को दक्ष बनाएगा।——————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज
फैटी लिवर से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा : एम्स डॉक्टर प्रमोद गर्ग
भारतीय व्यापार को मिलेगा नया वैश्विक पंख
राजस्थान: स्कूल में 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाया, घर छोड़ने के बहाने करता था ऐसी हरकत