जौनपुर,17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे देश में महोत्सव के रूप में मनाया गया। जिला जेल परिसर में भी कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। यहां जन्माष्टमी को लेकर कैदियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। जेल में 59 बंदियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत रखा। जन्माष्टमी को लेकर जिला कारागार में बंदियों के द्वारा जेल परिसर में बने मंदिर पर धूम धाम से देर रात भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें उनके द्वारा नृत्य, बधाई, कृष्ण लीला जैसे अलग- गाने प्रस्तुत किए गए। श्री कृष्ण की झांकी भी निकाली गई। जन्माष्टमी के अवसर पर ज्यादातर पुरुष बंदी ही व्रत रखे और कुछ महिलाओं के द्वारा व्रत रखा। सजावट के लिए जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों को जो भी चीज वह मागे उनको मुहैया कराया गया। जिस की सजावट में कोई कमी न रह जाए। रविवार को जेल अधीक्षक दीपांकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस बार भी जेल में जन्माष्टमी का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। जेल में रहने वाली स्टाफ और बंदी साल भर आराधना करते हैं। आज उनके लिए यह बड़ा विशेष दिन होता है, इसलिए कैदियों के द्वारा प्रस्तुति देकर अपने भाव प्रकट करते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर 59 बंदियों के द्वारा व्रत रखा गया है।देर रात बाल गोपाल के जन्म के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आज जो शेष रहे उन्हें प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। मंदिरों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समय मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। हवन-पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।पुलिस लाइन परिसर में एसपी कौस्तुभ की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी थानों में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। कोतवाली परिसर स्थित मंदिर को भी सजाया गया।कर्तिहां गांव स्थित बाबा भंकरवीर मंदिर में कजरी दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भदोही से आए गायक विष्णु यादव और प्रयागराज की लोकगायिका लक्ष्मी सागर ने प्रस्तुति दी। मां शीतला चौकिया का विशेष श्रृंगार किया गया।देर रात तक श्रद्धालु मंदिरों में सजी झांकियों के दर्शन करते रहे। पुलिस विभाग द्वारा सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नगर पालिका परिषद द्वारा मंदिरों के आसपास सफाई और चुने का छिंड़काव भी कराया गया था।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास, नहीं कराया 1 साल के बच्ची का इलाज तो कुपोषण से मौत
चीन में मौसम रडार से लैस पहला अपतटीय बूस्टर स्टेशन स्थापित
पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को दी दो बड़ी सौगात, स्थानीय लोग बोले- प्रधानमंत्री का आभार
लंदन : चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' का यूरोपीय प्रीमियर
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की नेˈ की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप