वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और डूबे युवक की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिगरा थाना क्षेत्र के हरिनगर कॉलोनी, छित्तूपुर निवासी वीरभद्र उर्फ कल्लू पांडेय (22) अपने मित्र अनुराग पांडेय (18) के साथ सुबह 9 बजे गंगा स्नान के लिए केदारघाट आया था। दोनों युवक स्नान कर रहे थे, तभी वीरभद्र गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्सी पुलिस चौकी, भेलूपुर थाने की पुलिस टीम, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश में जुट गए। अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार जलपुलिस के जवानों के सहयोग से डूबे युवक की तलाश हो रही हैं । इधर, हादसे की खबर पाकर वीरभद्र के परिजन भी घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
त्रिकोणीय सीरीज : अचानक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े चार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
गिल-क्रॉली की बहस पर मोंटी पनेसर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- टेस्ट सीरीज को ऐसे 'ड्रामा' और 'एक्शन' की जरूरत
सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में दिखी पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की मजबूत तस्वीर, 'फ्रंट रनर' जिलों का अनुपात बढ़कर 85 प्रतिशत हुई
यूपी में यूरिया व डीएपी की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी पर होगी कठोर कार्रवाई : मुख्य सचिव
जितिन गुलाटी ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- 'हर कदम एक नई चुनौती थी'