अजमेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाणा के आथित्य में शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी जिले से आए हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सभी को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया.
अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग संघ अध्यक्ष एवं नारेली जैन तीर्थ महामंत्री अतुल जैन ने बताया कि छात्र-छात्राओं को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बलराज कच्छावा एसडीएमसी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि, पार्षद रणजीत सिंह नरूका, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा गोविंद नारायण शर्मा, अल्प भाषाई संस्थान प्राचार्य किरण बाला जोनवाल, शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग रैफरी विशाल निर्वाण रहे. साथ में ही कॉर्डिनेटर बीकानेर अभिमन्यु सिंह एवं अजय फौजदार, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, वी.डी. बुनकर रहे. संयोजक और प्रधानाचार्य लोकेंद्र शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों और खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 17 से 19 आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में 37 जिलों से 17 वर्ष में 341 छात्र, 258 छात्राओं, 19 वर्ष में 261 छात्र, 176 छात्राओं सहित कुल 1036 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थिति दर्ज कराई.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
यूं ही नहीं शुभमन गिल ने लगाया इंग्लैंड में रनों का अंबार, दौरे से पहले सचिन, विलियमसन और स्मिथ के फोन कॉल ने सब बदल दिया
AU-W vs NZ-W, CWC 2025: एशले गार्डनर ने ठोका दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 327 रन का विशाल लक्ष्य
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी` को` पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
डंपर ने स्कूटी सवार किशोर और युवती को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
सुलतानपुर में प्रत्येक मूर्ति के लिए अलग-अलग ड्यूटी होगी निर्धारित, विसर्जन स्थलों पर रहेगा पर्याप्त पुलिस बल