धमतरी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में sunday को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया. घटना के संबंध में थाना नगरी में Indian न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

चीन के दुश्मन को भारत कस रहा 'चाबी'...इस महाप्लान से ड्रैगन चारों खाने चित!

Tej Pratap Yadav: जलेबी-मछली पकड़नी थी तो राहुल गांधी रसोइया बनते, राजनीति में क्यों आए.. तेज प्रताप का टका-सा सवाल

बदल रहा पुलिस के काम तरीका! नौकरी चाहते हैं तो पता होने चाहिए नए जमाने के ये स्मार्ट तरीके

सुर्खियों में आने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य देश का नुकसान करते हैं : उमा भारती

बटन वाले इस फोन में मिलती है टचस्क्रीन, आएगा स्मार्टफोन का मजा, कीमत सुनकर कर देंगे ऑर्डर





