इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि देहदान और अंगदान करने वाले मृतक को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को इंदौर में पहली बार देहदानी स्वर्गीय अशोक वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान दिया गया। भीषण और विषम परिस्थितियों में भी जीवटता और धैर्य के चलते मानव धर्म निभाने में स्वर्गीय वर्मा सदैव आगे रहते थे।
इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर शहर के जवाहर मार्ग निवासी 82 वर्षीय अशोक वर्मा का गुरुवार की रात निधन हो गया था। उनके संकल्प अनुसार उनके परिजन ने देहदान किया। स्वर्गीय वर्मा ने 2011 में ‘महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति’ इंदौर के माध्यम से देहदान अंगदान का संकल्प लिया था। स्वर्गीय वर्मा की पार्थिव देह आज प्रातः दस बजे अंतिम यात्रा के बाद अरविंदो मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप भेंट की गई। इस दौरान देहदान अंगदान के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देहदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर देने का जो निर्णय लिया था, उसके बाद प्रशासन द्वारा इंदौर शहर में पहली बार स्वर्गीय वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
सरल, सहज हृदय और मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले स्वर्गीय वर्मा ने राजवाड़ा स्थित अपनी दवाई की दुकान पर दधीचि देहदान अंगदान समिति का एक बड़ा पोस्टर बनाकर भी लगा रखा था। अपने जीवन काल में उन्होंने अनेक नागरिकों और अपने मित्रों सगे संबंधियों से देहदान और अंगदान के लिए संकल्प पत्र भरवाते रहे। यहां तक कि अपने युवा पुत्र के असामयिक निधन पर उनका भी देहदान किया गया था।
दधीचि ब्राह्मण समाज के संस्थापक और समाज सेवी नन्दकिशोर व्यास ने बताया कि स्वर्गीय वर्मा हमेशा लोगों को देहदान और अंगदान के लिए प्रेरित करते रहे है। स्वयं उन्होंने देहदान कर अनुठी मिसाल प्रस्तुत की है। वे मन, कर्म, वचन से सच्चे समाज सेवी और मानव धर्म से निभाने वाले थे। वह कुप्रथा और संकीर्ण रूढ़ीवादी परम्पराओ के खिलाफ थे। वह आजीवन प्रगतिशील विचारधारा को बढ़ावा देते रहे। स्वर्गीय वर्मा समाज के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणापुंज रहे हैं और वह हमेशा प्रेरणापुंज बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त
देहदान और अंगदान करने वाले मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति परिजनों तथा समाजजनों ने आभार व्यक्त किया है। महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति के सदस्यों सहित संस्थापक सदस्य श्री नंदकिशोर व्यास ने श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
50 लाख खर्च किए, लेकिन कुछ नहीं मिला-भारतीय छात्र की पोस्ट ने खोली अमेरिका की नौकरी से जुड़ी कड़वी सच्चाई; रिटायर्ड पिता भर रहे हैं EMI
प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पच्चीस-पच्चीस हजार के तीन इनामी गिरफ्तार
भारी बारिश से झारखंड के कई जिलों में जन-जीवन प्रभावित, लोगों के घरों में घुसा पानी
ट्रम्प के सलाहकार का दावा, भारत रूसी तेल खरीदकर मुनाफाखोरी कर रहा, टैरिफ लगना जरूरी
क्या आपने देखा The Hundred का सबसे Cool कैच? 36 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर ने ऐसे पकड़ा बॉल; देखें VIDEO