रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ी मंदिर के आधार तल पर महाकाल मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी पर बुधवार को शाम में विशेष अनुष्ठान किया गया।
इस अवसर पर भोले की फौज की ओर से शिवालय में विराजमान महाकाल के विघ्नहर्ता श्री गणेश की ओर से बाल रूप में महाकाल का आलिंगन स्वरूप के तौर पर श्रृंगार किया गया।
शिव भक्त कलाकारों की टीम में शामिल रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु ने महाकाल का श्री गणेश द्वारा शिवलिंग के आलिंगन रूप प्रस्तुत किया। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार की ओर से सभी शिव भक्त और शहरवासियों को गणेश चतुर्थी पर बधाई दी है।
इस आयोजन में राजकुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, सौरभ चौधरी, राजेश गाड़ोदिया, राजेश यादव, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल, पंकज शर्मा सहित अन्य की भागीदारी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों को अपना शिकार, मुंबई में इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़`
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें दुश्मन कांपते थे नाम से`
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे`