अलीगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर Uttar Pradesh के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई. सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया.
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की. इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कई ट्रेनों की जांच की गई. दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था.
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

'चोकर' के बाद 'अनलकी' का ठप्पा! लगातार 4 वर्ल्ड कप में फाइनल हार चुका साउथ अफ्रीका

'ना लेगा कोई पंगा, रहेगा सबसे ऊपर तिरंगा', वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने गाया 'विक्ट्री सॉन्ग'

गुरु की कदमों में शिष्या, विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत कौर ने हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छुए

कर्क साप्ताहिक राशिफल 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : कर्क दीर्घकालीन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।

तेलंगाना बस हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती, 'बस ड्राइव के पीछे बैठे ज्यादातर यात्री नहीं बच पाए', 20 की मौत




