– तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का समापन, प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित
भोपाल, 28 मई . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को नरसिंहपुर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य किसानों व उद्यमियों को परंपरागत खेती की बजाय जैविक और उन्नत खेती के प्रति जागरूक करना और आधुनिक उपकरणों, कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से खेती में मार्गदर्शन और तकनीकी परामर्श देना था. अब समय आ गया है कि किसान एक-दूसरे से विचार-विमर्श और मंथन कर खेती की इन तकनीक को समझें, जिससे भू-जल स्तर बना रहे.
मंत्री पटेल ने कहा कि कृषि उद्योग समागम की शुरुआत से लेकर समापन जिस सटीक रणनीति से संपन्न हुआ, इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद देने आया हूं. मेले में विभिन्न जिलों से आये किसानों की यहां मौजूदगी रही. यहां आकर मैंने विभिन्न उत्पादों व आम की किस्मों को देखा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी कृषि समागम कार्यक्रम की सराहना की.
नरसिंहपुर कलेक्टर शीतला पटले ने तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम मेले के बारे में बताया. समापन कार्यक्रम में किसानों ने भी अपने विचार साझा किये है. उन्होंने कहा कि उन्नत खेती की ओर बढ़ने का मुख्यमंत्री का यह निर्णय सराहनीय है. किसानों के कृषि संबंधी नवीन कृषि उपकरणों को एक ही कार्यक्रम में समाहित किया गया है. कृषि आधारित प्रदर्शनी का लाभ किसानों को मिला है. किसानों ने प्रदर्शनी को सराहा.
मंत्री पटेल ने प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया. उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में कृषक शिवम दीक्षित, जैविक खेती व जैविक खाद्य के क्षेत्र में कृषक गजेन्द्र सिंह, महिला कृषक अर्चना राजे स्वामी, नरवाई प्रबंधन में कृषक शेरसिंह राजपूत, स्टॉल प्रदर्शनी में आम की किस्मों के लिए विजय पाल सिंह, गोविंद सिंह पटेल और गुड़ के विभिन्न उत्पाद के लिए करण सिंह को सम्मानित किया.
तोमर
You may also like
दिन रहेगा धमाकेदार! इन 3 राशियों को मिलेगा सफलता का तोहफा
मां कामाख्या के दरबार में आकाश अंबानी ने की विशेष पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर बंगाल में राजनीतिक घमासान
इलियाना डिक्रूज ने साझा की मदरहुड की खास तस्वीर, जल्द आएगा नन्हा मेहमान
Hair Falls Tips: क्या इस गर्मी के मौसम में आपको भी हो रहा है हेयर फॉल, बालों को मजबूत बनाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय