Next Story
Newszop

व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जताया सेना का आभार

Send Push

हरिद्वार, 9 मई . भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने पर महानगर व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना का आभार व्यक्त किया है. महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सीमाओं पर तैनात सेना की वजह से ही देश और नागरिक सुरक्षित हैं, जिस प्रकार देश की सेना दिन रात हवाई हमलों से देश की सुरक्षा कर दुश्मनों को धूल चटा रही है. वह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुकाए गए टैक्स और जीएसटी के पैसे का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए हो रहा है. इसलिए दिल खोलकर टैक्स दीजिये. उन्होंने प्रधानमंत्री से अतिरिक्त कोष एकत्र करने की मांग भी की. स्वामी विश्वास पुरी एवं डा.बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार हवाई हमलों को हवा में ही नाकाम कर सेना ने शौर्यता का परिचय दिया है. उससे कई नागरिकों की जान बची. सेना की वजह से आज हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है और निश्चित ही आतंकवाद पर बड़ी विजय का सपना साकार होता देख रहे हैं. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पंडित राजू जोशी, जिला मंत्री रवि बांगा, राकेश सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल कोरी, पवन पांडे, एसएन तिवारी, दीपक कुमार, अनुज शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक अरोड़ा, अभिषेक अग्रवाल, महेश कालोनी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा, हरीश अरोड़ा आदि व्यापारी शामिल रहे.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now