ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला था, लेकिन रिलीज़ के बाद यह जोश ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाया। न तो इसे समीक्षकों से खास तारीफ मिली और न ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाई। हालांकि अब इसके 11वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें कुछ बढ़त दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन दूसरे रविवार को करीब 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 221 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। वहीं, दुनियाभर में ‘वॉर 2’ का कलेक्शन 329.15 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से हो रहा है।
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है। खास बात यह है कि इसी फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिलहाल इसकी डिजिटल रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
छत्तीसगढ़ टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने माओवादी संगठन के 3 सदस्यों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की हुई अहम बैठक, संगठन की मजबूती पर जोर
लातूर में सनसनीखेज हत्याकांड, नहर किनारे सूटकेस में मिला युवती का शव
रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाली डेन वैन नीकेर्क की हुई क्रिकेट में वापसी, साउथ अफ्रीका की इस टीम में हुआ चयन
UP News: स्कूल के शौचालय में छात्र से दुराचार, लाठी-डंडे लेकर स्कूल पहुंच गए लोग, जमकर कूटा