भीलवाड़ा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के पावन अवसर पर पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति, भीलवाड़ा के तत्वावधान में 20 जुलाई (रविवार) को शहर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 8:15 बजे गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम से प्रारंभ होकर हरणी महादेव मंदिर पर सम्पन्न होगी, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, आरती एवं प्रसादी में भाग लेंगे।
समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम झा के अनुसार, यह आयोजन निंबार्क आश्रम के पूज्य महंत श्री श्री 108 मोहन शरण जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए जल वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं, ढोल-नगाड़े, संगीत दल और सुरक्षा प्रबंधों की पूरी व्यवस्था की गई है। यात्रा की विशेषता यह होगी कि श्रद्धालु सिर पर पवित्र गंगाजल लेकर “बोल बम” के जयघोष के साथ चलेंगे। शहर के प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार, पुष्पवर्षा, स्वागत पंडाल और प्रसादी वितरण की व्यवस्था भी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
'इलाज के लिए भरोसा किया था बाबा पर', मजार पर पत्नी पर डाला शारीरिक संबंध बनाने का दवाव
Lena Dunham की 'Too Much' सीरीज के दूसरे सीजन की संभावनाएँ
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई