Next Story
Newszop

इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 के फाइनल में पहुंची 13 कॉलेजों की 40 टीमें का ऐलान

Send Push

नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 के फाइनल मुकाबले में स्थान बनाने वाली दिल्ली के 13 कॉलेजों की 40 टीमें का ऐलान किया। विजेता के चयन के लिए फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को होगा।विजेताओं को कुल 40 लाख रुपये के पुरस्कार और साथ ही इंडस्ट्री मान्यता और सपोर्ट दिया जाएगा।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन के लिए मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स बताता है कि हमारे युवा न सिर्फ पॉलिसी मेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं बल्कि असली व्यवसाय समाधान भी दे सकते हैं। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों से आए ये फाइनलिस्ट इस बात का सबूत हैं कि दिल्ली के छात्र लॉजिस्टिक्स, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, टेक्नोलॉजी एडॉप्शन और एमएसएमई स्ट्रेंथेनिंग में नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फाइनलिस्ट टीमों ने अलग-अलग इंडस्ट्रियल चुनौतियों के लिए इनोवेटिव आइडिया तैयार किए हैं। कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मॉडल बना रहा है, तो कोई स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योर के लिए ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस के नए सॉल्यूशन। कुछ टीमें इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी जैसे ऑटोमेशन और रोबोटिक्स पर काम कर रही हैं, जबकि कुछ एमएसएमई सेक्टर के लिए फाइनेंस और मार्केट एक्सेस जैसे मॉडल डेवलप कर रही हैं।

सिरसा ने बताया कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से सबसे ज्यादा 10 टीमें चुनी गईं। इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन से छह टीमें और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से 5-5 टीमें फाइनल में पहुंची हैं। अन्य संस्थानों में भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, गुरु तेग बहादुर 4th सेंटेनरी इंजीनियरिंग कॉलेज, किरोरीमल कॉलेज, गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आइडियाथॉन 2025 में रिकॉर्ड 652 रजिस्ट्रेशन हुए। पहले राउंड के बाद 124 टीमें 13 अगस्त को आयोजित प्री-इवैल्यूएशन में पहुंची थीं। अब उनमें से टॉप 40 टीमें 22 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में भिड़ेंगी। विजेताओं को कुल 40 लाख रुपये के पुरस्कार और साथ ही इंडस्ट्री मान्यता और सपोर्ट दिया जाएगा। यह पहल दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित की गई है। इसका मकसद है युवाओं और छात्रों को सीधे इंडस्ट्रियल पॉलिसी चैलेंज से जोड़ना, ताकि राजधानी का इंडस्ट्रियल ईकोसिस्टम नई सोच, आधुनिक समाधान और युवा ऊर्जा से मजबूत हो।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now