New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के पैरा-मेडिकल प्रोग्राम कोड 124 में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन बुधवार 24 सितंबर को द्वारका कैंपस में किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट उपलब्ध है. मेरिट के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन होगा.
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट- विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे. केवल वे उम्मीदवार जो पहले किसी काउंसलिंग में दाखिला नहीं ले पाए, इस दौर में भाग ले सकते हैं. पहले जमा की गई अकादमिक फीस इस दौर में समायोजित नहीं होगी. साथ ही मैनेजमेंट कोटा से दाखिला ले चुके छात्र इस काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते. विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर देख सकते हैं.
———–
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
इंदौरः एमवाय में युवक के शरीर में लोहे के सरिए निकालने के लिए जटिल सर्जरी सफल
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ` बर्थडे` मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
इन नामी लगेज बैग कंपनी के प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे हैं शेयर; बल्क डील में 6.2% स्टेक 343 करोड़ में किया सेल
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती` कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
सिंहस्थ-2028 के लिए भांग्या और मगरखेड़ा की सड़क नींव का पत्थर साबित होगी: मंत्री सिलावट