अनूपपर , 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्र ने रविवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस जाच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय कृत वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा निवासी वेंकट नगर कक्षा 9वीं में अध्ययनरत था। रविवार को विद्यालय के सभी बच्चे मैदान में खेल रहे थे। जब वे वापस अपने-अपने कमरों में लौटे तो देखा कि कृत वर्मा अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ है। बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल शिक्षकों को दी, इसके बाद शिक्षक तत्काल बच्चे को फांसी के फंदे से उतारकर अमरकंटक के चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी एलबी तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। जांच जारी है। परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवाˈ बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
आज का मीन राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में हो सकता है लाभ, परिवार में संयम से काम लें
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरी शादीˈ जानिए चौंका देने वाली वजह
आज का मौसम 25 अगस्त 2025: बारिश से 'कूल-कूल' होगा दिल्ली-NCR का मौसम! यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
आज का कुंभ राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कारोबार में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी, जल्दबाजी में फैसले न लें