Next Story
Newszop

सिरसा: एनीमिया उन्मूलन के लिए 31 जुलाई तक जिलाभर में चलेगा अभियान: एडीसी

Send Push

सिरसा, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनीमिया मुक्त भारत के तहत एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को लघुसचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिला में 31 जुलाई तक चलने वाले एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि इस अभियान में सभी विभागों को तालमेल के साथ काम करना होगा और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाना होगा। अभियान के तहत 6 आयु वर्ग 6-59 महीने के बच्चे, 5-9 साल के बच्चे, 10-19 साल के किशोर- किशोरी, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी और फलों का सेवन करना भी आयरन की कमी से बचने में मदद कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसी को आयरन की कमी से संबंधित समस्याएं है तो उन्हें तुरंत चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए। वहीं उप सिविल सर्जन (एनएचएम) डॉ. राजेश चौधरी ने अधिकारियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग दें, ताकि एनीमिया को जड़ से खत्म किया जा सके।

एनीमिया मुक्त भारत की नोडल अधिकारी डॉ. आशा जिंदल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एनीमिया मुक्त हरियाणा की शुरूआत की है जिसमें विभिन्न आयु समूह में एनीमिया की रोकथाम और उपचार पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ. आशा जिंदल ने बताया कि 11 ग्राम से कम एचबी पाए जाने वाले व्यक्ति को एनीमिया की श्रेणी में रखा जाएगा। सात ग्राम से कम एचबी पाए जाने पर गंभीर एनीमिया की श्रेणी में रखा जाएगा। बैठक में पीओ-आईसीडीएस सुदेश कुमारी, उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप सिंह, डॉ. भारत भूषण मित्तल, बीईओ कृष्ण लाल, बीईओ राजकुमार, बीईओ विजय कुमार, बीईओ विक्रमजीत, अर्बन हेल्थ कंसलटेंट सूर्यकांत, जिला आशा समन्वयक अनिल मलिक, किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़, रोहित कुमार रीजनल कोऑर्डिनेटर पंचकूला सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now