कानपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कानपुर नगर निगम द्वारा Chief Minister ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जोन-2 के तहत लाल बंगला रोड से बीआईपी रोड तथा पैसिफिक लॉन से जेके फर्स्ट चौराहा तक के समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य का शुभारंभ शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता पर किया गया है.
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य है कि जनमानस को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सीधे लाभान्वित कराया जाए तथा शहर की आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाया जा सके. इस कार्य के अंतर्गत विद्युत लाइनों का भूमिगतकरण, सीवर एवं वाटर लाइन का निर्माण, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, कैरिजवे का सुदृढ़ीकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य सम्मिलित हैं.
इस शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय एवं कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी की उपस्थिति रही. तीनों जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से जन सेवा भाव को समर्पित करते हुए इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ संपन्न कराया गया.
नगर निगम द्वारा इस कार्य की शुरुआत मात्र निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से जनता को शासन की लोककल्याणकारी नीतियों से अवगत कराना एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता को परिभाषित करना भी है. नगर निगम ने शासन की इच्छाशक्ति को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि शहरवासियों को विश्वस्तरीय सड़क संरचना और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
नगर निगम की इस पहल से स्पष्ट है कि संस्था शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर समर्पित है. इस प्रकार निगम ने एक बार पुनः यह सिद्ध किया है कि महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण, उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों में उसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता निर्विवाद है.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जनमानस द्वारा भी नगर निगम की इस प्रतिबद्धता और जनहितकारी प्रयासों की सराहना की जा रही है. यह कार्य न केवल शासन की महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देगा, बल्कि कानपुर नगर को एक स्वच्छ, सुदृढ़ और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मोटर साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : एआई सेलिब्रेशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाया 'आईना'
पानीपत के स्कूल में बर्बरता: 7 साल के छात्र को उल्टा लटकाकर पीटा, वायरल हुए क्रूर वीडियो
UP में बिछने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे का जाल, अब फर्रुखाबाद भी जुड़ेगा सीधे दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से
पवन कल्याण की 'ओजी' की दुनियाभर में गूंज, चार दिन में तोड़ा 200 करोड़ का रिकॉर्ड