New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. आज इस चमकीली धातु की कीमत में 400 रुपये से लेकर 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ गई है. चांदी की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट चेन्नई और हैदराबाद के सर्राफा बाजार में दर्ज की गई है, जहां ये चमकीली धातु 2 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक टूट गई है. आज की इस गिरावट के कारण देश के अलग- अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,49,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,62,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है.
दिल्ली में आज चांदी की कीमत गिर कर 1,50,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी चांदी 1,50,400 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है. जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,49,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं, बेंगलुरु में चांदी 1,50,600 रुपये और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,49,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के बावजूद 1,62,900 रुपये के स्तर पर बनी हुई है. चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पिछले 3 सप्ताह के दौरान 44 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है. इन दोनों शहरों में 15 अक्टूबर को चांदी 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों शहरों में इसकी कीमत में 44,800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि चांदी की कीमत मे कमी आने की एक बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चमकीली धातु की इंडस्ट्रियल डिमांड में आई कमी है. इंडस्ट्रियल डिमांड घटने के कारण इस चमकीली धातु का रेट कम हुआ है. इसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी नजर आ रहा है. इसके साथ ही घरेलू सर्राफा बाजार में भी त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद शादी का सीजन शुरू हो जाने के बावजूद चांदी की मांग कम हुई है. हालांकि मयंक मोहन का मानना कि चांदी की कीमत में आई ये गिरावट टेंपरेरी है. लंबे समय में चांदी के भाव में तेजी कायम रह सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

ये कैसा अजीब संयोग, जिस संजीव कुमार के लिए धड़कता था सुलक्षणा पंडित का दिल, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर ही हुआ निधन

भाजपा का केजरीवाल पर तीखा हमला: 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' को बताया 'स्कूल ऑफ छलावा'

एसआईआर का उद्देश्य हैं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना : शुभ्रा सक्सेना

भोपालः राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से

'तुम हमारे घर में घुसे हो, हम तुम्हारी कोतवाली में घुसेंगे', फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद पर भड़के वीरेंद्र पांडे





