Next Story
Newszop

पहाड़ी सेक्शन में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द व पुनर्निर्धारित

Send Push

गुवाहाटी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । लामडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में मुपा और दिहाखो स्टेशनों (किमी 51/1-2) के बीच भूस्खलन के कारण बड़ी मात्रा में मलबा, पत्थर और मिट्टी रेल पटरी पर गिरने से इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक को संचालन के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

स्थल पर बहाली कार्य मशीनों और पर्याप्त जनशक्ति की सहायता से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी, लामडिंग, सिलचर, बदरपुर और अगरतला स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी खोले गए हैं।

रद्द की गई ट्रेनें 09 जुलाई: 15615 गुवाहाटी–सिलचर एक्सप्रेस, 15617 गुवाहाटी–दुल्लभछेरा एक्सप्रेस, 15888/15887 गुवाहाटी–बदरपुर–गुवाहाटी टूरिस्ट एक्सप्रेस, 09 व 10 जुलाई: 15611/15612 रंगिया–सिलचर–रंगिया एक्सप्रेस, 10 जुलाई: 15616 सिलचर–गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15618 दुल्लभछेरा–गुवाहाटी एक्सप्रेस, 05639 सिलचर–कोलकाता स्पेशल, 05628 अगरतला–गुवाहाटी स्पेशल तथा 11 जुलाई: 05640 कोलकाता–सिलचर स्पेशल, 05627 गुवाहाटी–अगरतला स्पेशल।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें 07 जुलाई: 07030 चारलापल्ली–अगरतला स्पेशल (गुवाहाटी तक चलेगी), 08 जुलाई: 12503 एसएमवीटी, बेंगलुरु–अगरतला हमसफर एक्सप्रेस (गुवाहाटी तक), 09 जुलाई: 12514 सिलचर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गुवाहाटी से चलेगी), 09 जुलाई: 12502 अगरतला–कोलकाता एक्सप्रेस (गुवाहाटी से चलेगी), 11 जुलाई: 07029 अगरतला–चारलापल्ली स्पेशल (गुवाहाटी से चलेगी) तथा 12 जुलाई: 12504 अगरतला–एसएमवीटी बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस (गुवाहाटी से चलेगी)

पुनर्निर्धारित ट्रेनें 10 जुलाई: 14619 अगरतला– फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस (नया प्रस्थान समय: रात 23:30 बजे) तथा 10 जुलाई: 12508 सिलचर–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस (11 जुलाई सुबह 05:30 बजे प्रस्थान)

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now