अमेठी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के मुसाफिरखाना रोड पर राजगढ़ गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर में किराना व्यापारी उदय गुप्ता समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस जांच तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.
गौरीगंज के विशुनदासपुर निवासी उदय गुप्ता (28) पुत्र अवनीश Saturday की रात करीब 10 बजे खाटू श्याम के कार्यक्रम से लौटकर अपने घर जा रहे थे. उनके साथ एक अन्य बाइक पर संदीप अग्रहरी, अभिषेक और अनुराग भी घर जा रहे थे. इसी दौरान हुई Road Accident में चारों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बिशुनदासपुर निवासी उदय गुप्ता (28) को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स रायबरेली रेफर किया गया. जहाँ इलाज के दौरान कौहार निवासी संदीप अग्रहरी (30) पुत्र जगन्नाथ अग्रहरी की भी मौत हो गई. घायल अभिषेक (17) पुत्र शिव प्रसाद और अनुराग (18) पुत्र सुशील, दोनों निवासी कौहार खास (थाना गौरीगंज), की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मृतक उदय गुप्ता गौरीगंज के मुसाफिरखाना तिराहा स्थित केनरा बैंक के सामने किराने की दुकान चलाते थे. उनकी असामयिक मौत से स्थानीय व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर है.
गौरीगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जिलेदार यादव ने sunday काे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. प्रथम दृश्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तेज रफ़्तार होने के चलते दोनों बाइक राजगढ़ गांव के पास बने स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं. जिसमें कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन घायलों में से एक युवक की मौत जिला अस्पताल में ही हो गई थी. जबकि दूसरे अन्य युवक की मौत एम्स रायबरेली में इलाज के दौरान हुई है. अन्य दोनों घायल युवक का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है. पुलिस ने शवाें का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

जल संकट है तो वर्षा का पानी बचाएं, पर्यावरणविद डॉ प्रशांत का सीएम को पत्र

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : बिहार में एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Bajaj Finserv ने फेस्टिव सीजन में बांटे 63 लाख लोन, जोड़े 23 लाख नए ग्राहक, कंपनी शेयर्स में बढ़त

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी




