अररिया, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अररिया स्थित एसएसबी 52वीं वाहिनी मुख्यालय में आपदा एवं राहत बचाव को लेकर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया|
एसएसबी कमांडेंट महेन्द्र प्रताप की मौजूदगी में एसएसबी के एवं बचाव राहत दल को आपदा के समय राहत और बचाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।एसएसबी के जवानों को बताया गया कि बाढ़ या भूकंप के समय किस तरह बचाव और राहत कार्य किया जा सकता है।
बचाव एवं राहत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर भी अवगत कराया गया।बरसात के समय में नदियां उफान पर रहती है और बाढ़ का पानी गांव में फैल जाता है।जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हैं और इस दौरान बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरे रहनेंके कारण उसकी गहराई का पता नहीं लग चल पाता है।ऐसे में लाठी के सहारे गड्ढों का पता लगाया जा सकता है। बाढ़ प्रभावित इलाके से पीड़ित ग्रामीणों को बाहर निकालकर ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और तत्काल मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर भी जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर