खाचरोद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हाईवे नंबर 17 उज्जैन- जावरा पर खाचरोद के समीप औद्योगिक क्षेत्र फरनाखेडी में बुधवार सुबह 5 बजे एक दुर्घटना हाे गई जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाबा रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे देवास जिले के यात्रियों के वाहन को सामने नागदा की ओर से आ रहे एक ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसमें आईशर वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई व 6 लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि सुबह यह लोग फरनाखेड़ी में सड़क किनारे पर वाहन खड़ा कर हाथ-मुंह धोने के लिए उतर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्राला ने टक्कर मार दी ।
ट्राला जगन्नाथ पुरी की ओर से आ रहा था और राजस्थान की ओर जा रहा था । भिड़ंत इतना जबरदस्ती थी की टक्कर मारने के बाद ट्राला पलटी खा गया। जिससे स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही खाचरोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने एक यात्री विशाल लोधी उम्र 18 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में से 6 को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जबकि 2 का उपचार खाचरोद में चल रहा है। थाना प्रभारीधन सिंह नरवारिया ने बताया कि ट्राले में सवार 2 लोग भी घायल हुए है। मृतक का आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
'मोगली के घर' में हाथियों की खातिरदारी, 'गजराज' की सात दिन तक रहेगी मौज...जानिये क्यों दी गई 11 हाथियों छुट्टी
चुनाव आयोग के खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई जरूर करेगी : राहुल
1936 में जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्रˈ 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
मालामाल हुआ भारत का ये राज्य, जमीन के नीचे गड़ा मिला 20,000 किलो सोने का भंडार!
गृहमंत्री कोई बिल लाएं हैं तो हमें... TMC सांसदों पर भड़कीं BJP की महिला सांसद