फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी पुलिस टीम ने रविवार को महिला को बच्चा होने की दवा देने के बहाने दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद हाथरस निवासी एक महिला बच्चे होने की दवा लेने के लिए थाना नारखी क्षेत्र के गांव मनियां खेड़ा निवासी चन्द्रपाल बाबा पुत्र स्व.किशनलाल के यहां आई थी। आरोप है बाबा ने महिला को बच्चा होने की दवा देने के बहाने छेड़छाड़ व गलत कार्य किया। पीड़ित महिला ने आरोपी बाबा के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इसी के अनुपालन में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी ने पुलिस टीम के साथ रविवार को अभियुक्त चन्द्रपाल बाबा को आश्रम की पीछे मनिया खेडा थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया है।
एएसपी ने बताया कि थाना पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यावाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
General Knowledge- ये हैं दुनिया का सबसे अनपढ़ देश, जानिए इसके बारे में
चेल्सी ने पीएसजी को हराकर जीता फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 का खिताब
मध्य प्रदेश के लिए निवेश : दुबई में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे निवेशकों से संवाद
AC Tips- क्या आप सारा दिन AC चलाकर बैठते हैं, तो बढ़ सकता है आई सिंड्रोम का खतरा, जानिए पूरी डिटेल्स
Coup! फिल्म: एक मजेदार क्रांति की कहानी