नई दिल्ली, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सपा नेता एसटी हसन के बयान की तीखी आलोचना की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिग्विजय सिंह और एसटी हसन ने जिस तरह के बयान दिए हैं, उससे यह साफ है कि दोनों बयान एक ही भावना से प्रेरित हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा करते हैं, वहां एक संगठित सम्मेलन होता है- ‘वैश्विक हिंदुत्व को खत्म करना’, फिर चेन्नई में एक सम्मेलन होता है, ‘सनातन धर्म का उन्मूलन। दोनों नेता इसी विचारधारा से प्रभावित नजर आते हैं।
डॉ. त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
दिग्विजय सिंह को जाकिर नाईक शांति का दूत लगता है, ओसामा बिन लादेन उन्हें ‘ओसामा जी’ लगता है, हाफिज सईद उन्हें ‘हाफिज साहब’ लगता है। ऐसे लोगों को ही कांवड़ यात्रा सांप्रदायिक लगता है। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता राहुल गांधी अक्सर विदेश में रहते हैं। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता देश और विदेश में फर्क नहीं कर पा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे नहीं मानते कि अजय कुमार जो कभी पुलिस अधिकारी थे, उनका सामान्य ज्ञान इतना कमजोर होगा कि उन्हें ये नहीं जानते कि सिक्किम भारत का हिस्सा है, लेकिन ये हालत तब होती है जब आप ‘मोदी विरोधी’ मानसिक स्थिति से ग्रस्त होते हैं और आपको ये समझ नहीं आता कि आप सच बोल रहे हैं या झूठ। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी आश्चर्य है कि कांग्रेस यह भी भूल गई कि सिक्किम का भारत में विलय आपातकाल के दौर में इंदिरा गांधी के समय हुआ था।
————-
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Akash Deep ने लिया Harry Brook से बदला, सनसनाता बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगीˈ
पंजाब : जालंधर में एक युवक को मारी गई गोली, आरोपी मौके से फरार
'कप्तान के तौर पर उदाहरण पेश करना चाहिए', जोनाथन ट्रॉट ने की गिल के व्यवहार की आलोचना
शिमला में सेब सीजन के लिए पुलिस का पुख्ता प्लान, 300 जवान तैनात होंगे