नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने, डॉलर इंडेक्स के कमजोर पड़ने और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की लिवाली का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने के कारण रुपया आज लगातार दूसरे दिन डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 41 पैसे उछल कर 86.95 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 87.36 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त के साथ 87.25 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर के लिए रुपया ओपनिंग लेवल से 6 पैसे की मामूली फिसलन के साथ 87.31 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 86.91 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 41 पैसे की उछाल के साथ 86.95 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना के अनुसार भारत में विदेशी निवेश में तजी आने की संभावना लगातार बनी हुई है। स्टॉक मार्केट में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार पैसे लगा रहे हैं, जिसकी वजह से मार्केट में डॉलर की आवक तेज हो गई है। इसके साथ कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट ने भी आज रुपये को सपोर्ट दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत कमजोर होकर 65.96 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया है। इसी तरह डॉलर इंडेक्स भी आज 0.17 प्रतिशत कमजोर होकर 98.01 के स्तर पर पहुंच गया है। इन सभी कारकों ने आज मुद्रा बाजार में रुपये को सपोर्ट दिया है, जिसके कारण आज पूरे दिन रुपया अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मजबूत प्रदर्शन किया ही, ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी भारतीय मुद्रा ने मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड की तुलना में रुपया 72 पैसे की तेजी के साथ 117.55 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 45 पैसे की उछाल के साथ 101.56 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
———–
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी