मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद मुरादाबाद में विजय दशमी के अवसर पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है. बिजनौर, संभल, दिल्ली, Uttarakhand के काशीपुर आदि से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें गुरुवार दाेपहर दाे बजे के बाद से देर रात दाे बजे तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
Superintendent of Police यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बुधवार को बताया कि दो अक्टूबर को महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार कुंदनपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के साथ रावण दहन होगा. इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है. एसपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे से रामलीला ग्राउंड लाइनपार में मेला समाप्ति तक केवल पैदल चलने वाले व्यक्ति कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड तक आएंगे. यह मार्ग वन-वे रहेगा तथा मेला समाप्ति के बाद रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की ओर कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ जा सकेंगे.
दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक से समस्त वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे तथा मंडी समिति में स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. जिन वाहनों को रामलीला कमेटी द्वारा वाहन पास जारी किए गए हैं वह वाहन पुतलीघर रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर जाएंगे. किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझोली चौराहा, बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ नहीं जाएंगे.
माल गोदाम के वाहनों का संचालन दोपहर दो से रात्रि 2 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दो अक्टूबर को रात्रि 11:30 बजे खुलने वाली नो एंट्री दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात्रि दो बजे खुलेगी.
———————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री` पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे