रायपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एफआईडीई महिला शतरंज विश्व कप–2025 में भारत की बेटियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए विजेता दिव्या देशमुख और उपविजेता कोनेरू हम्पी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री साय ने बीती देर रात एक बयान जारी कर कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि यह भारत की बेटियों की शक्ति, संकल्प और सामर्थ्य की एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी। जब विश्व कप के फाइनल में दो भारतीय बेटियाँ आमने-सामने हों, तो वह पल भारत के लिए गौरव का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का उत्सव बन जाता है।
उन्होंने कहा कि दिव्या देशमुख द्वारा खिताब जीतना और कोनेरू हम्पी द्वारा उपविजेता बनना इस बात का प्रमाण है कि भारत की बेटियाँ अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यह जीत पूरे देश, विशेषकर देश की बेटियों के आत्मबल और आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाली है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दृढ़ संकल्प, एकाग्रता और लगन – इन तीन गुणों के माध्यम से दिव्या और हम्पी ने न केवल शतरंज की बिसात पर विजय प्राप्त की, बल्कि भारत के हर गाँव और शहर की बेटियों को यह संदेश भी दिया कि सपनों को साकार करने के लिए कोई सीमा नहीं होती।
मुख्यमंत्री साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह क्षण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
'मुझे 14 थप्पड़ मारे, निशान पड़ गया', ईशा कोप्पिकर ने बताया नागार्जुन ने क्यों जड़ा चांटा, 27 साल पहले ऐसा था हाल
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बोले एनडीए सांसद, न्यूक्लियर स्टेट के नाम पर धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
टेक्सास: ट्रांसजेंडरों के सार्वजनिक बाथरूमों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश, बिल पेश किए गए
साहब!बीवी से बचाओ... महिला ASI पर पति का गंभीर आरोप, कहा- जबरन जमाई बनाकर रखना चाहती है
दिल्ली-NCR वालों 'सफेद जहर' तो नहीं पी रहे! बुलंदशहर 2200 लीटर केमिकल मिल्क जब्त, जानिए कैसे बनता था नकली दूध