जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग Monday को यातायात के लिए खुला है. हालांकि छोटे व बड़े वाहनों को केवल एकतरफा ही खोला गया है.
जानकारी के अनुसार आज छोटे को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है. छोटे वाहनों को सुबह 7ः00 से 10ः00 बजे तक जाने की इजाजत दी गई है जबकि बड़े वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर छोटे वाहनों के बाद रवाना किया जाएगा.
यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है क्योंकि मार्ग अभी भी कुछ हिस्सों से क्षतिग्रस्त है. राजमार्ग को पूरी तरहं से बहाल करने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है.
इसी बीच एसएसजी रोड तथा मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुले हैं. मुगल रोड पर छोटे वाहनों को दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को आज शोपियां से पुंछ की ओर रवाना किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान