Next Story
Newszop

पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

Send Push

जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने स्थानीय पुलिस लाइन में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने विभिन्न परेड की टुकडिय़ों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाइनल अवलोकन किया तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एएसपी सोनाक्षी सिंह भी मौजूद रही।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का बुधवार को फाइनल फुल ड्रैस अभ्यास पुलिस लाइन मैदान में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह 15 अगस्त को राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगी और मार्च पास्ट की सलामी लेगी। इससे पहले राज्य सभा सांसद गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व डीएसपी संदीप कर रहे है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी एवं डम्बल की भी बेहतर प्रस्तुति दी जाएगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों में डीएन मॉडल स्कूल, हर्ष इंटरनेशनल स्कूल रामराये, यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मोतीलाल पब्लिक स्कूल तथा डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने जिला वासियों से आह्वान किया कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़चढ़कर भाग लें और शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित करें। 15 अगस्त का दिन हम सभी के लिए गर्व और गौरव का दिन है। इस दिन आजादी का महोत्सव हम सभी मिलकर प्रसन्ता एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाते है और शहीदों को नमन करते है। कार्यक्रम में एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, नगराधीश मोनिका रानी, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now