-बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर बीच में बंद कर देते हैं
-नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति, सडक़ों के पैचवर्क में भी भ्रष्टाचार की बू
गुरुग्राम, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के राज में जनता की राह में बने गड्ढों को भरने की बजाय गड्ढे खोदने का ही काम किया जा रहा है। बिना किसी योजना के काम शुरू करते हैं और फिर उस काम को बीच में ही बंद कर दिया जाता है। जनता परेशान होती रहे, ना किसी विधायक को चिंता है और ना ही किसी सांसद को चिंता है। चुनाव से पहले जनता के हितैषी बनने वाले भाजपा के नेता जनता की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखा रहे। पंकज डावर ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे किनारे नरसिंहपुर गांव के हालातों पर सरकार और यहां के तीन स्तरीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि यहां लंबा-चौड़ा और गहरा गड्ढा खोद दियिा गया है। पानी की निकासी के लिए खोदा गया यह गड्ढा विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है। क्योंकि सवा महीना पहले खोदे गए इस गड्ढे पर कोई काम ही नहीं हो रहा। इसके कारण हाइवे की नरसिंहपुर क्षेत्र से सर्विस लेन पूरी तरह से बंद पड़ी है। लोगों की इससे परेशान बढ़ गई है। गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि अगर कोई पैदल भी यहां से निकलना चाहे तो उसे मिट्टी धंसने का भय सताता है। जब यहां काम करना शुरू किया गया तो मीडिया में खबरें जारी करके ऐसा दिखाया गया कि अब सब समस्या खत्म हो जाएगी। चंद दिनों में ही यहां से मशीनरी गायब हो गई। कोई लेबर यहां काम करती नजर नहीं आई। अब सरकारी विभाग यहां पर अवैध कब्जों की बात कहकर आगे काम होने से साफ मना कर रहे हैं। हाइवे किनारे नरसिंहपुर के पास नाला हर समय गंदगी से भरा रहता है। बरसात के समय नाला उफान पर आता है और सारी गंदगी सर्विस लेन व हाइवे पर आ जाती है। पानी कम होने के बाद गंदगी वहीं पर पड़ी रह जाती है। पंकज डावर ने कहा कि कब्जों के हटाने का काम प्रशासन के स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन जो बहुत जरूरी स्थान हैं वहां पर कोई काम नहीं किया जा रहा।
(Udaipur Kiran)
You may also like
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री