फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । टेलिग्राम टास्क से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने बुधवार को खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-88 फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया। पहली टास्क पूरा करने के लिए शिकायतकर्ता ने पहले पांच हजार रुपए जमा कराए तथा टास्क पूरा करने उपरांत 65 सौ रुपये प्राप्त हुए फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल एक लाख 74 हजार रुपए भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मन्दीप (27) निवासी गाँव कुसम्बी जिला डिंग, सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि मन्दीप ने खाताधारक सुरेन्द्र का खाता आरोपी विक्रम से लेकर आगे ठगों को दिया था, वह हिसार में एक फैक्ट्री में काम करता है। सुरेंद्र व विक्रम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर दोदिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज
इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने आएगा : बेन स्टोक्स
पत्नी शीबा ने प्रेमी फरमान के साथ मिल की पति काले की हत्या... उन्नाव हत्याकांड में आया लव एंगल, जानिए मामला
जामडोली एसएचओ और कांस्टेबल लाइन हाजिर
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने राजनेताओं के कट-आउट के साथ किया प्रदर्शन