ज़ाग्रेब, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) ने ग्रैंड चेस टूर 2025 रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने तीसरे स्थान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया, जबकि भारत के आर. प्रज्ञानानंद नौवें स्थान पर रहे।
कार्लसन ने अंतिम ब्लिट्ज मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच को हराकर कुल 22.5 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। यह उनका लगातार छठा जीसीटी रैपिड और ब्लिट्ज खिताब है। रैपिड चरण में 10 अंक लेने के बाद कार्लसन ने ब्लिट्ज में 18 राउंड से 12.5 अंक जुटाए और वेस्ली सो पर 2.5 अंकों की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
वहीं, गुकेश ने रैपिड चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, लेकिन ब्लिट्ज में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। 18 ब्लिट्ज राउंड में उन्होंने केवल 5.5 अंक जुटाए। अंतिम गेम में उन्होंने हमवतन प्रज्ञानानंद के खिलाफ ड्रॉ खेला और कुल 19.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर, प्रज्ञानानंद पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते नजर आए और 15 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे।
ग्रैंड चेस टूर रैपिड एवं ब्लिट्ज 2025 ज़ाग्रेब – शीर्ष 3 स्थान:
1. मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) – 22.5 अंक
2. वेस्ली सो (अमेरिका) – 20 अंक
3. डी. गुकेश (भारत) – 19.5 अंक
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार होमगार्ड फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें जिलेवार रिजल्ट डाउनलोड
कॉल सेंटर में काम करने वाले इस शख्स ने कैसे रखा कारोबार में कदम? आज करोड़ों रुपये के ब्रांड के मालिक
Aadhaar Update: आधार अपडेट के लिए नया नियम! अब घर बैठे बदलें परिवार की जानकारी, क्या है प्रोसेस? विस्तार से पढ़ें
रेलयात्री ध्यान दें! अब एक ऐप में होंगे सारे काम, नए RailOne ऐप से करें टिकट बुकिंग, PNR चेक और इन्क्वायरी समेत हर काम
कहां है वो पत्रकार, एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने पत्रकारों को लताड़ा