– एक नवंबर से शुरू होगी जिले के 104 क्रय केंद्रों पर धान खरीद, अब तक केवल 10 प्रतिशत किसानों का सत्यापन पूरा
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में एक नवंबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू होनी है, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया की सुस्ती ने हजारों किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अब तक पंजीकृत 4811 किसानों में से केवल 508 का ही सत्यापन पूरा हो सका है, जबकि 4303 किसान अभी भी तहसीलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
धान खरीद के लिए जिले में 104 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. खाद्य विभाग ने बोरा, कांटा और केंद्र प्रभारियों की तैनाती सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राजस्व विभाग की धीमी गति से किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है.
तहसीलवार स्थिति देखें तो चुनार तहसील में 2192 में से 244 किसानों, मड़िहान में 1524 में से 148, लालगंज में 1241 में से 78, और सदर में 551 में से केवल 38 किसानों का सत्यापन पूरा हुआ है.
किसानों का कहना है कि अगर सत्यापन समय पर नहीं हुआ, तो धान खरीद शुरू होने के बावजूद हम फसल नहीं बेच पाएंगे.
डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. राजस्व विभाग से सत्यापन रिपोर्ट मिलते ही किसानों को धान बिक्री के लिए टोकन जारी कर दिए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Satish Shah passed away: अमिताभ बच्चन और सलामान खान ने किया भावुक पोस्ट, आपकी कमी हमेशा...

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर! करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पीएम किसान के ₹2000

₹6,999 में लॉन्च हुआ धांसू कैमरे वाला फोन, मिलती है 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

विजय ने करूर रैली हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर जताई नाराजगी, कहा – 'देश की छवि विदेशों में हो रही है खराब'




