नारनौल, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में बुधवार को तात्कालिक भाषण, नृत्य, कोलाज, पोस्टर और पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विश्वविद्यालय में शिक्षक-शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार द्वारा एवं अर्थ शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रश्मि तंवर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इसी क्रम में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने अपनी कला और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कोलाज, पोस्टर एवं पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिताओं में कुल 32 प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण-अनुकूल सोच को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर शिक्षा विभाग की सह आचार्य डॉ. आरती यादव, सहायक आचार्य प्रमोद कुमार गुप्ता, मुकेश उपाध्याय एवं दिलीप कुमार पटेल सहित अनेक शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हजरतबल दरगाह विवाद: इल्तिजा मुफ्ती ने पुलिस कार्रवाई को बताया 'बेतुका'
आजादी की लड़ाई में शरत चंद्र बोस का अमर योगदान, एकता और संघर्ष की जीती-जागती मिसाल
सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
सुधांशु त्रिवेदी ने उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना, अशोक स्तम्भ विवाद पर उठाए सवाल
Hardik Pandya को चाहिए सिर्फ 17 रन, एशिया कप में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी