जयपुर/बीकानेर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के चूरू में राजलदेसर थाना क्षेत्र में भारतीय वायु सेना का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका है।
चूरू एसपी जय यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार दोपहर राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में वायु सेना का ट्विन सीटर फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया है। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। मानव अंग सहित प्लेन के टुकड़े भी जगह-जगह बिखर गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया। करीब 200 फीट के क्षेत्र में जगह-जगह प्लेन के जलते हुए टुकड़े गिरे हैं। सेना और स्थानीय प्रशासन ने शव के पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद वायु सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पायलट सुरक्षित है या नहीं। हादसे का कारण तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य वजह। घटना की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय की ओर से भी जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
You may also like
चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत
ब्रह्मपुत्र पर दूसरा रेल व सड़क पुल निर्माण कार्य होगा जल्द शुरू ।
वृक्ष पृथ्वी का आभूषण, इसे सुसज्जित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : जेपीएस राठौर
कांवड़ यात्रा काे सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस तैयार : डीजीपी
मुख्यमंत्री योगी ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं