जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). अलवर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरीब हिंदू महिलाओं और पुरुषों को प्रलोभन और भय दिखाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से धार्मिक प्रचार सामग्री और पेन ड्राइव भी ज़ब्त की है.
Superintendent of Police सुधीर चौधरी ने बताया कि मामला नैनापुर गांव से सामने आया, जहां कुछ लोग हिंदू धर्म के लोगों को अवैध रूप से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. शिकायत मिलते ही अतिरिक्त Superintendent of Police ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल के सुपरविजन में थाना बडौदामेव की टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
जांच में पाया गया कि आरोपी लोगों को हिंदू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखा रहे थे और ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दे रहे थे. मौके से धर्म प्रचार सामग्री और पेन ड्राइव जब्त की गई. प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर थाना बडौदामेव में मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी हैं —
-
प्रशांत जाटव (25) निवासी बहाला थाना एमआईए अलवर
-
रामनारायण बैरवा (48) एवं महेश मेघवाल (24) निवासी मालाखेड़ा अलवर
-
केशव वैदादा (39) निवासी जगतपुरा जयपुर
-
रोहित जाटव (25) निवासी पेगंबरपुर थाना कांठ मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
एसपी चौधरी के अनुसार, आरोपियों के तार मुरादाबाद (यूपी) और जयपुर तक जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों, फंडिंग के स्रोत और इसके पीछे सक्रिय संगठनों की जांच कर रही है. प्रकरण में अनुसंधान जारी है.
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां