Next Story
Newszop

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, तीन गंभीर

Send Push

बोकारो।, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पिण्डराजोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत सोमवार की शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब सभी महिलाएं खेत में काम कर रही थीं।

मृतकों की पहचान मीरा देवी (35)और पार्वती देवी (55 ) के रूप में की गई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, घायल महिलाओं में मोहिनी कुमारी (18), काजल देवी (40) और नियती देवी (35) शामिल हैं। सभी घायलों को त्वरित उपचार के लिए सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी महिलाएं खेत में रोपाई का कार्य कर रही थीं तभी तेज गर्जना के साथ अचानक बिजली गिरी और यह हादसा हो गया। गांव में घटना के बाद मातम का माहौल है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और त्वरित सहायता का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए और प्रभावी उपायों की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now