गाजा पट्टी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी गाजा के बेत हनौन में सड़क किनारे हुए भीषण बम विस्फोट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए और अन्य 14 घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। मारे गए सैनिकों में चार अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स नेत्जाह येहुदा बटालियन में थे।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार आईडीएफ ने कहा कि इस विस्फोट में स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर (20), सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच (20) और स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन (20) की मौत हो गई। तीनों यरुशलम के रहने वाले हैं। इसके अलावा शेमेश के स्टाफ सार्जेंट मोशे शमूएल नोल और हाइफा के सार्जेंट प्रथम श्रेणी (सेवानिवृत्त) बेन्यामिन असुलिन (28) की भी मौत हो गई।
आईडीएफ के अनुसार यह हमास आतंकवादियों की हरकत है। हताहतों को निकालते समय सेना पर गोलीबारी भी की गई। घायल 14 जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। बम विस्फोट से पहले इस क्षेत्र में हवाई हमले की भी कोशिश की गई।
इस बीच वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, यह बहुत ही कठिन सुबह है। समूचा इजराइल सैनिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Adhaar Card Tips- क्या आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलना है, जानिए इसका आसान प्रोसेस
UPI Payment Frauds- क्या आपको मालूम है कि कितने तरीके के होते है UPI Payment Frauds, आइए जानें
योगी सरकार बुधवार को रचेगी इतिहास... एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर लगेंगे 37 करोड़ पौधे, CM करेंगे शुभारंभ
Investment Tips- Aadhaar e-KYC से होगा PPF और सुकन्या में निवेश, जानिए नए नियम के बारे में
Salary Hike – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कभी भी लागू हो सकता हैं 8वां वेतन आयोग