Next Story
Newszop

श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद रूपी अंगवस्त्रम पहनेंगे मुंबई के लाल बाग के राजा

Send Push

वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम से मंगलवार को मुंबई के लालबाग के राजा (भगवान गणेश) को आशीर्वाद रूपी अंगवस्त्रम भेजा गया। मुम्बई में गुरूवार को इस आशीर्वाद रूपी 11 मीटर लंबे और 3 मीटर चौड़े जय श्री काशी विश्वनाथ अंकित दुपट्टे को लाल बाग के राजा को समर्पित किया जाएगा। इसके पहले नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग को स्पर्श कराकर अंगवस्त्रम लालबाग के राजा के लिए भेजा गया। राजेश शुक्ला ने बताया कि देश को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने यानी वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के मंत्र के साथ आगे बढ़ने की कामना का संदेश देकर काशी की धरा पर निर्मित श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से परिपूर्ण अंगवस्त्रम मुंबई के लाल बाग के राजा को भेजा गया। नमामि गंगे की ओर से स्टोरीज ऑफ काशी के माध्यम से सनातनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे इनफ्लुएंसर सूर्यांशु शुक्ला इसे भगवान गणेश को अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है । त्यौहारी मौसम के दौरान देशवासियों को स्वदेशी को ध्यान में रखना चाहिए। उपहार, कपड़े और साज-सज्जा की वही चीज़ें लें, जो मेड इन इंडिया यानी भारत में बने हों अथवा भारत की सामग्री से तैयार हुए हों। जीवन से जुड़ी हर चीज़ स्वदेशी होनी चाहिए। श्री काशी विश्वनाथ दरबार में पर्यावरण एवं माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश देकर हर- हर महादेव व गौरीनंदन का जयघोष भी गूंजता रहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now