मुंबई, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News). अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण संस्था ‘वंतारा’ ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसका लोकप्रिय कार्यक्रम ‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ नए संस्करण के साथ वापस लौट आया है.
“एव्री लाइफ मैटर्स” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम 19 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा. इसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा.
बच्चों के लिए खास अनुभवइस दौरान बच्चे खेल और अनुभव-आधारित गतिविधियों के जरिए ‘रेस्क्यू रेंजर’ बनेंगे. वे जानवरों को बचाने, आवास संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसी अहम जानकारियां सीखेंगे.
-
सभी गतिविधियाँ पूरी करने पर बच्चों को रेस्क्यू रेंजर प्रमाणपत्र मिलेगा.
-
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जामनगर स्थित वंतारा केंद्र का भ्रमण करने का अवसर भी मिलेगा.
वंतारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवान करानी ने कहा,
“रेस्क्यू रेंजर्स सिर्फ खेल नहीं, बल्कि खोज की यात्रा है, जो बच्चों को सहानुभूति और जिम्मेदारी सिखाती है. हमें विश्वास है कि यहाँ मिलने वाले अनुभव जीवनभर संरक्षण भावना का आधार बनेंगे.”
You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप