Next Story
Newszop

सावन के पहले रविवार को गोविंद देव जी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, सुचारू रही दर्शन व्यवस्था

Send Push

जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पहले रविवार को बारिश से खुशनुमा हुए मौसम के बीच गोविंददेवजी मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालुओं ने सातों झांकियों में ठाकुर जी के दर्शन किए। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने झांकियों के समय में विस्तार किया और सुबह मंगला झांकी से लेकर रात्रि की शयन झांकी तक पट लंबे समय तक खुले रखे। हर दर्शन के बीच केवल 15 मिनट के अंतराल (पट मंगल) के कारण दर्शन व्यवस्था सहज बनी रही और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। किसी भी झांकी में पुलिस प्रशासन को सख्ती नहीं बरतनी पड़ी। श्रद्धालु स्वयं प्रेरणा से ठाकुर जी के दर्शन कर आगे बढ़ते रहे। आरती के समय श्रद्धालु मंदिर के छांवन में खड़े होकर भक्ति में लीन रहे, वहीं एक कोने में भजन-कीर्तन चलता रहा। महिलाओं ने नृत्य कर ठाकुर जी को रिझाया। मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक बैरिकेडिंग से वातावरण खुला और व्यवस्थित बना रहा। दर्शन के पश्चात श्रद्धालु स्वतः आगे बढ़ते गए, जिससे मंदिर परिसर और आसपास यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रही। जलेब चौक और गुरुद्वारे के समीप पार्किंग व्यवस्था भी सुचारु रही। दिनभर मंदिर परिसर में कीर्तन, सत्संग और भजन मंडलियों का आयोजन होता रहा। सत्संग भवन में श्रद्धालु कीर्तन में लीन रहे। स्वयंसेवकों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दर्शनार्थियों की सेवा की। आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम दिनभर सुहावना बना रहा और श्रद्धालुओं को गर्मी व भीड़भाड़ की कोई असुविधा नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now