हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित राजघाट पर गणेश विसर्जन में शामिल होने आया युवक निखिल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी संदेश नगर, कनखल संतुलन बिगड़ने पर अचानक गंगा में जा गिरा और देखते ही देखते वह गंगा की धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।
थाना कनखल प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया कि युवक की काफी खोज की, लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान रोकना पड़, बुधवार एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर मामूली बढ़त के साथ आगे बढ़ी 'द बंगाल फाइल्स'
'किंग' के सेट से लीक हुआ सुहाना खान का लुक
बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4' की कमाई ने पकड़ी रफ्तार
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया अनचाहा T20I World Record, नॉर्वे क्रिकेट टीम को छोड़ा पीछे
यमुना का कहर: ताजमहल को निगलने को तैयार, क्या बचेगा शाहजहां का प्यार?