नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‘राधा स्वामी सत्संग, ब्यास’ के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के जनसेवा सदन का दौरा किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की।
रेखा गुप्ता ने कहा कि पूज्य बाबा के आशीर्वाद से सदन सचमुच धन्य हो गया है। उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन से यह संकल्प और प्रबल हुआ है कि जनसेवा और आध्यात्मिक सेवा एक-दूसरे के पूरक हैं। यही मार्ग हमारे राष्ट्र और समाज को वास्तविक समृद्धि और कल्याण की ओर ले जाता है।
गुप्ता ने बताया कि डेरा ब्यास सेवा, करुणा और मानवता के शाश्वत मूल्यों का प्रतीक माना जाता है। पूज्य गुरुदेव की वाणी में प्रेम और आशीर्वाद का संदेश झलकता है, वहीं उनके प्रवचनों से समाज को एकजुट होकर श्रेष्ठ मार्ग पर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि वह हमेशा समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख ने इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी उनकी मुलाकात हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
जब` चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
जानिए अभी क्या साबूदाने खिचड़ी से मिलेगा कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन
भ्रष्टाचार मामले में महोबा के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित
आकाशीय बिजली गिरने से पिता और पुत्र की मौत
बहुमंजिला इमारत के नीचे स्थित दुकान जलकर खाक