वाराणसी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कपसेठी-लोहराडीह मार्ग पर चौड़ीकरण के दायरे में आ रही दुकानों एवं मकानों को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने बुधवार काे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पहले से नोटिस देने के बाद ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके चलते प्रशासन की टीम ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुला लिया।
उपजिलाधिकारी शांतनु ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आ रही दुकानों एवं मकानों को हटाया गया है। नोटिस के बाद दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाया था। इसके बाद कुछ दुकानदार नहीं माने थे, उन्हीं के अतिक्रमण को आज जेसीबी से हटवाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
लीजेंड्री कमीडियन ब्रह्मानंदम के साथ योगी बाबू ने मिलाया हाथ, तेलुगु में करेंगे डेब्यू
पिछले 5 वर्षों में भारत के एयरपोर्ट्स में हुआ 96,000 करोड़ रुपए का निवेश : मुरलीधर मोहोल
बंटवारे की पीड़ा से नारी संघर्ष तक… भीष्म साहनी की कहानियों में दिखी समाज की सच्चाई
बलबीर सिंह खुल्लर की दास्तां, जिन्होंने भारत को ओलंपिक में जिताया मेडल
धर्म छिपाकर अगर शादी की तो विवाह हो जाएगा आमान्य, हरियाणा सरकार की दो टूक, जानें बच्चों का क्या होगा?