पौड़ी गढ़वाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि सभी मार्गों पर कार्यों में तेजी लायी जाय और तय समय सीमा में सड़कों को गड्ढामुक्त करें.
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं पर कार्य प्रगति पर पाया गया, जबकि कुछ मार्गों पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था. इस पर उपजिलाधिकारियों ने अधिशासी अभियंताओं को तत्काल गति लाने के निर्देश दिये हैं. संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने बुआखाल–पौड़ी, घुड़दौड़ी–देवप्रयाग और गजा–जाजल मार्ग का जायज़ा लिया, जबकि उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने खिर्सू–खेड़ाखाल तथा पौड़ी–देहलचौरी मार्ग का निरीक्षण किया.
उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल ने नौगांवखाल–मुनाखाल और नौगांवखाल–चौबट्टाखाल मार्ग, उपजिलाधिकारी थलीसैंण ने चौरीखाल–नैणी मक और जल्लू–नैणी मार्ग, उपजिलाधिकारी धुमाकोट ने लिस्टियाखेत–खाल्यूडांडा और खाल्यूडांडा–भौन अपोला मार्ग, उपजिलाधिकारी चाकीसैंण ने एनएच बुआखाल–पैठाणी–सलोनधार तथा पाबौ के चंगीन–कुचोली मार्ग का निरीक्षण किया.
उपजिलाधिकारी सतपुली ने सतपुली–खैरासैंण–कांडाखाल और एकेश्वर–सतपुली मार्ग, उपजिलाधिकारी बीरोंखाल ने शहीद संदीप सिंह रावत मोटर मार्ग, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने नालीखाल–बनचूरी–नैल कपोलकाटल और विट्ठल आश्रम–लक्ष्मणझूला मार्ग तथा उपजिलाधिकारी लैंसडाउन ने रिखणीखाल–देवियोखाल और सिद्धखाल–दुधारखाल मार्ग का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी उपजिलाधिकारियों को जनपद की जिन सड़कों पर पैचवर्क का कार्य होना है, उनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा कि सड़कों की ख़राब स्थिति आमजन की परेशानी का कारण है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
विभागीय अभियंताओं द्वारा गड्ढों को भरने एवं सड़क की सतह को समतल करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. कई स्थानों पर मशीनरी और श्रमिकों को तैनात किया गया है तथा खराब हिस्सों की मरम्मत के साथ-साथ सड़क किनारे की जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
'आई लव मोहम्मद' बुरा नहीं, लेकिन 'सर तन से जुदा..' बर्दाश्त नहीं: पंडित धीरेंद्र शास्त्री
अयोध्या की रामलीला ने रचा नया इतिहास, 62 करोड़ दर्शकों तक पहुंची गूंज
ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे वनडे में भारत ए को 9 विकेट से हराया
आप की उम्र 15 से 35 साल` के बिच है तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना
अरुणाचल प्रदेश: एचआईवी के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चिंता जताई