Next Story
Newszop

पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष होंगे

Send Push

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी) का पुनर्गठन किया है और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना है.

सूत्रों के अनुसार नए सिरे से गठित सात सदस्यीय बोर्ड में सशस्त्र बलों, पुलिस और राजनयिक सेवाओं के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. नए सदस्यों में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी एयर मार्शल पीएम सिन्हा (पूर्व पश्चिमी वायु कमांडर), लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह (पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर), रियर एडमिरल मोंटी खन्ना (सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी), राजीव रंजन वर्मा (पूर्व आईपीएस अधिकारी), मनमोहन सिंह (पूर्व आईपीएस अधिकारी) और बी वेंकटेश वर्मा (सेवानिवृत्त आईएफएस) अधिकारी हैं.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (एनएसएबी) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हित के मामलों पर प्रधानमंत्री कार्यालय को सलाह देने का काम करती है. इसकी स्थापना 19 नवंबर 1998 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ब्रजेश मिश्रा के साथ पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में की थी.

—————

/ सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now